आजमगढ़ में मनाई गई राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि

संवाददाता शैलेंद्र शर्मा


आजमगढ़। स0पा0 कार्यालय पर समाजवाद के प्रणेता डा0 राममनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि मनाई गयी। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर स0पा0नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि डा0लोहिया आजादी की लड़ाई के अग्रणी नेताओं में थे। उन्होंने महात्मा गाॅधी जी से प्रभावित होकर समाजसेवा का व्रत लिया। मातृभूमि की आजादी के लिए देश में आन्दोलनों में कई बार जेल गये। सन् 1942 का ’अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आन्दोलन भूमिगत होकर चलाने का फैसला लिया। आजादी मिलने के बाद डा0 लोहिया समाजवादी विचारधारा सप्तक्रान्ति, गैरबराबरी, ऊॅच-नीच, जाति व नारी विभेद, छूत-अछूत विभेद को खत्म कर पिछड़ों के आरक्षण को लेकर आन्दोलन चलाया। उनकी नीति दाम बाॅधो व पिछड़ों के आरक्षण व धर्मनिरपेक्षता आदि नीतियों के आधार पर देश में सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक परिवर्तन के पक्षधर थे।
बलिहारी बाबू पूर्व सांसद ने कहा कि डा0लोहिया वैचारिक आधार पर डा0अम्बेडकर का सम्मान करते थे। दोनों मिलकर सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक लड़ाई लड़ना चाहते थे। उसी समय डा0अम्बेडकर की मृत्यु हो गयी। विधायक डा0संग्राम यादव ने कहा कि लोहिया का नारा था ’’अंग्रेजी में काम न होगा, फिर से देश गुलाम न होगा’’ उन्होंने देश में परिवर्तन की अलख जगाया। पूर्व विधायक रामजग राम ने कहा कि देश में पुनः पूॅजीवादी, अधिनायकवादियों की सरकार के विरूद्ध डा0लोहिया के विचारों की प्रासंगिकता जन-जन तक पहुॅचाना होगा व जालिम सरकार को हटाना होगा।
हरिप्रसाद दूबे ने संचालन करते हुए कहा कि डा0लोहिया धर्म निरपेक्ष राज्य के साथ गरीबों व किसानों की समस्या को लेकर संघर्ष किया। आज उनके विचारों की प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है।
इस अवसर पर पूर्व एम0एल0सी0 कमला प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, जयराम सिंह पटेल, प्रेमा यादव, लालमनी राजभर, प्रदीप यादव, बबिता चैहान, श्रृंगारी गौतम, सपना निषाद, बर्मन यादव, हरिश्चन्द्र यादव, शिवमूरत यादव, विनित राय, निखिल, वेदप्रकाश यादव, राजेश, शिवसागर यादव, चन्द्रशेखर यादव, अजीत राव, राजाराम सोनकर, श्यामदेव चैहान, हंसराज चैहान, सूरज राजभर, अमिर गुड्डू, चन्द्रिका निषाद, हंसराज यादव, लालचंद यादव, कमलेश आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading