संवादाता : शैलेंद्र शर्मा
आजमगढ़। जनसमस्याओं की जानकारी व उसके निस्तारण को लेकर शुक्रवार को शहर कोतवाली में व्यापारियों व संभ्रांत लोगों की बैठक हुई। जिसमें डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का निर्देश संबंधितों को दिया।
शहर कोतवाली में आयोजित बैठक के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से डीआईजी को अवगत कराया। इस दौरान ज्यादातर समस्याएं व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर उठाए और जिलें में व्यापारियों के साथ हो रही लूट, छिनैती व चोरी पर लगाम लगाने की मांग किया। जिस पर डीआईजी ने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही डीआईजी ने शहर कोतवाली के साथ ही महिला थाना परिसर का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश जिम्मेदारों को दिया। उन्होंने शहर कोतवाली परिसर में निर्माणाधीन भवन व महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी सिटी पंकज पांडेय, सीओ सिटी राजेश तिवारी समेत काफी संख्या में संभ्रांत नागरिक व व्यापारी मौजूद रहे। इसके पूर्व डीआईजी ने पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के साथ ही पुलिस पेंशनर्स की बैठक के साथ ही थानाध्यक्षों के साथ क्राइम की स्थिति की समीक्षा भी किया।
