Apna Panjab

निहंग सिखों ने किया पुलिस पर जानलेवा हमला

ब्यूरो डेस्क | पंजाब (Punjab) के पटियाला जिला स्थित सनौर में सब्जी मंडी के बाहर निहंगों ने आज (रविवार) पुलिस पर हमला बोल दिया. घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. निहंगों ने मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को भी घायल किया है. मिली जानकारी के अनुसार, निहंग सिखों ने पुलिस पर तलवार से हमला बोला. उन्होंने एक एएसआई का हाथ कलाई से काट दिया. एएसआई को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहां उनकी सर्जरी की जा रही है. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, हमला करने के बाद निहंग एक गुरुद्वारे में छिप गए थे.

 

ताजा जानकारी के अनुसार पंजाब विशेष मुख्य सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने कहा है कि “7 भगोड़े निहंगों को गांव बलबेरा के गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया था जिसे अस्पताल ले जाया गया। ये ऑपरेशन I.G. पटियाला जोन जतिंदर सिंह औलख की देख-रेख में हुआ.”

Leave a Reply