बाराबंकी। जिले के कुर्सी क्षेत्र में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय से मासूम बच्चों की सुरक्षा को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कक्षा पांच के दो मासूम छात्रों के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी रसोईयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 65 वर्षीय नागेसर यादव बच्चों को धमकाकर शौचालय में ले जाता और वहां उनके साथ गलत हरकतें करता था। विरोध करने पर वह मासूमों को डराता और चुप रहने की धमकी देता। जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक छात्र के साथ डेढ़ साल से यह घिनौना काम कर रहा था, जबकि दूसरे छात्र को पिछले एक महीने से अपनी हवस का शिकार बना रहा था।
मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित छात्रों ने घर पर स्कूल जाने से मना कर दिया। परिजनों के पूछने पर बच्चों ने पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद दोनों परिवार थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी उत्तरी विकासचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी नागेसर यादव के खिलाफ शोषण और पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी की हरकतें अन्य छात्र भी देख चुके थे।
यह मामला समाज और शिक्षा व्यवस्था दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय है। विद्यालय जहां बच्चों के भविष्य को संवारने का स्थान है, वहीं ऐसी घटनाएं बच्चों की मानसिकता और सुरक्षा पर गहरा असर डालती हैं। यह जरूरी है कि अभिभावक और प्रशासन मिलकर सतर्कता बढ़ाएं ताकि मासूमों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
स्कूल में मासूम छात्रों से दुष्कर्म करने वाला रसोईयां गिरफ्तार…