राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने बुलंद की आवाज

संवादाता: हसीन अंसारी

गाजीपुर। मंगलवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की मासिक बैठक लंका मैदान के प्रेक्षागृह में संपन्न हुई, जिसमें केंद्रीय कार्यकारिणी लखनऊ से चलकर आए केंद्रीय पदाधिकारी गण भी बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में संगठन के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जयप्रकाश ने सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा कि सरकार द्वारा जारी इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल का हमारा संगठन विरोध करता है। सरकार के बिना कोई सुविधा व संशाधन दिए 24 घंटे विद्युत सप्लाई के लिए बिजली कर्मियों द्वारा दिन रात लगातार मेहनत करके कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में भी लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया है।

आगे उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए राजस्व वसूली की बेहतरी के लिए at&t हानियां कम करने के लिए केंद्रीय टीम द्वारा विभिन्न सुझाव दिए गए व जूनियर इंजीनियर की विभिन्न समस्याओं तथा दिए गए मांग पत्र के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वही उच्च प्रबंधन बिना कोई संसाधन दिए लगातार जूनियर इंजीनियर पर किए गए एकतरफा कार्यवाही का हम विरोध करते हैं। उपकेंद्र पर कुर्सी मेज पानी वह शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है लगातार पत्राचार के बावजूद भी संविदा कर्मियों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिया जा रहा है विभिन्न गांव में जर्जर तारों के प्राकलन दिए जाने के बाद भी स्वीकृत ना होने पर आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने किया और कुशल सभा का संचालन संगठन के जिला सचिव इंजीनियर रोहित कुमार ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्वांचल अध्यक्ष इंजीनियर शत्रुघन यादव,सुधीर कुमार,सहायक अभियंता संजीव भास्कर,जेई तपस कुमार,हर्षित राय,नीरज बिंद,संतोष मौर्या, नीरज सोनी,एक के सिन्हा, एव जिले के समस्त अवर अभियंता एव सहायक अभियंता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading