ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण कि रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं. ACS, गृह व सूचना, अवनीश के अवस्थी ने बतायब कि “मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त समस्याओं व शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 1,52,861 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए 506 लोगों के खिलाफ 404 FIR दर्ज करते हुए 179 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”
उन्होंने आगे कहा कि “लाॅकडाउन की अवधि में अब तक धारा-188 के अंतर्गत 17,585 FIR दर्ज की गई हैं, 22,632 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग के दौरान ₹6 करोड़ 84 लाख का शमन शुल्क वसूला गया है. फेक न्यूज के खिलाफ @InfoDeptUP द्वारा टिकटाॅक को भेजे गए 14 में से 12 अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए हैं। इसके अलावा 7 फेसबुक अकाउंट्स, 2 ट्विटर अकाउंट्स व 1 व्हाट्सएप अकाउंट को भी ब्लाॅक किया गया है.”
उन्होंने कहा कि “सरकार की ‘हाॅटस्पाॅट पाॅलिसी’ से यह सफलता मिली है कि केसेज हाॅटस्पाॅट्स में ही मिले हैं. प्रथम चरण में 15 जनपदों के 100 थानान्तर्गत 149 हाॅट स्पाॅट के 1,75,285 मकान चिन्हित किए गए हैं। इनमें 10,05,762 लोग हैं, यहां 443 कोरोना पाॅजिटिव केस पाए गए हैं.”
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News