ब्यूरो डेस्क | बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कि सबसे बड़ी चुनौती है अस्पताल. ऐसे अस्पताल तैयार किये जाये, जिसमे कोरोना संक्रमण मरीजों का इलाज किया जा सके.
इसी क्रम में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि “राज्यों के समन्वय के साथ 1,06,719 आइसोलेशन बेड और 12,024 आईसीयू बेड के साथ 606 समर्पित #COVIDHospitals तैयार किए गए हैं, इस संख्या को लगातार बढ़ाया जा रहा है. #COVID2019 के प्रसार को रोकने के लिए हर शहर/ हर जिले में 20 अप्रैल तक मूल्यांकन किया जाएगा, इसके बाद उन चुनिंदा क्षेत्रों में सीमित गतिविधि की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने स्थिति को अच्छी तरह से नियंत्रित किया है.”
Categories: Breaking News