Breaking News

लॉकडॉउन मे मशहूर गायको का मनरोंजन करने का नया तरीका

संवादाता : नीलम 

नई दिल्ली | हमारा देश एक बहुत बढ़ी महामारी से लड़ रहा है। जिसमे कि 21 दिन के लॉकडॉउन के बाद अब 3 मई तक लॉकडॉउन बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते हर कोई इस मुश्किल की घड़ी मे एक दूसरे का साथ दे रहा है। ऐसे मे संगीत की दुनिया के भी बड़े बड़े सिंगर अपनी गायकी से लोगो का मनोरंजन कर रहे है। और साथ ही लोगो का होसला बढ़ाने का पुरा प्रयास कर रहे है। बात दे कि यह सभी गायक अपने लाखों फेन्स की डिमांड पर गजले, लोकगीत, देशभक्ति गीत और भजनों की प्रस्तुति पेश करते हैं। और इनका कहना है कि यह आगे भी ऐसे ही अपने फैंस के लिए उनकी डिमांड पर गाने प्रस्तुत करेंगे और उनको इस मुश्किल घड़ी मे अपनी तरफ से मनोरंजित करेंगे।

Categories: Breaking News

Leave a Reply