संवादाता: विश्वजीत कुमार
वाराणसी। 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति के तत्वाधान में जागो ग्राहक जागो की तर्ज पर एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा मैदागिन स्थित पेट्रोल पंप से होते हुए लहुराबीर आजाद पार्क तक सभा मे तब्दील हुई। यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में कोरोना के प्रति बैठे हुए डर को दूर करना था। जागरूकता के लिए लोगों ने यात्रा के दौरान मास्क लगाकर लोगों को कोरोना जैसे महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया। साथ हीं यात्रा में शामिल गाड़ियों के ऊपर कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनसंदेश का बैनर भी लगाया गया। कार्यक्रम संयोजक पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून सदस्य, जिला सर्तकता सलाहकार उदय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छता जैसे व्यवहारिकता को धारण कर लोग कोरोना वायरस से बच सकते हैं। बस जरूरत है जागरूक होने की। इसी कड़ी में उदय कुमार श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं से जुड़ी जानकारी भी साझा की।
Categories: Breaking News