संवादाता: विश्वजीत कुमार
वाराणसी। देववंशी समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन 15 मार्च दिन रविवार को पराड़कर स्मृति भवन गोलघर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अनिल राजभर (कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल राजभर के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।अपने उद्बोधन के दौरान अनिल राजभर ने देववंशी समाज के समाज बंधुओं को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि आज के बदलते दौर में अपनी परंपराओं को बचाए रखने की जरूरत है एवं उन्हें हर्ष है कि देववंशी समाज वाराणसी में इसे बखूबी निर्वहन कर रहा है। कार्यक्रम में अमित श्रीवास्तव उप शास्त्रीय नर्तक वाराणसी द्वारा गंगा पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया ।पटना बिहार से आई प्रख्यात लोक गायिका पूर्णिमा भगत जी ने कार्यक्रम में होली गीत एवं पारंपरिक गीतों के माध्यम से समा बांध दिया। कार्यक्रम का संयोजन मदन मोहन देववंशी ने किया तथा मंच संचालन अरविंद पटवा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुखराज राठौर सीनियर मैनेजर ,सीताराम गुप्ता, दोहरीघाट अंजनी भगत, नवीन सिंह के साथ देववंशी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Categories: Breaking News