Breaking News

पत्रकारिता की आड़ में असलहों के तस्कर गिरफ्तार: जीआरपी

संवादाता: विश्वजीत कुमार

वाराणसी। जीआरपी पुलिस के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर आज सुबह जीआरपी पुलिस ने प्लेटफॉर्म 3/4 पर एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिससे पत्रकारों के बीच सनसनी फैल गई। जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति मनीष पांडेय ने अपना धौंस जमाने के लिए पहले जीआरपी पुलिस को प्रेस कार्ड दिखाते हुए बताया कि मैं ( मुद्दा लाइव) का फोटोग्राफर के साथ पत्रकार हूं। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करना शुरू किया तो मालूम हुआ कि ये पत्रकारिता के आड़ में असलहो की तस्करी करता है, जिसके विरुद्ध वाराणसी शहर में विभिन्न थानों में तकरीबन सात मुकदमा पंजीकृत है गिरफ्तार मनीष पांडेय पुत्र अंजनी पाड़ेंय निवासी के 47/290 कतुआपुरा थाना कोतवाली का मूल निवासी है, जिसके कब्जे से 7 अदद पिस्टल 32 बोर, व 14 अदद मैगज़ीन बरामद किया गया।

जीआरपी द्वारा जारी किया पत्रकार का आईडी कार्ड

गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भी दिया गया वही फरार अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आरके सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना जीआरपी डीडीयू ,उपनिरीक्षक डी पी यादव ,कांस्टेबल विजय कुमार गौड़ ,कांस्टेबल पहलाद यादव, हेड कांस्टेबल रविंद्र यादव, संदीप पांडेय, राजेश कुमार इत्यादि।

Categories: Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply