संवाददाता- सऊद अंसारी।
गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर कच्ची शराब बनाने व बेचने के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराही भ्रमणशील थे। कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम गंधपा में अपने घर में अवैध कच्ची शराब बना रहा है तथा काफी मात्रा में लहन व शराब बनाने के सामान व कच्ची शराब बनाकर बेचने के लिए जमा कर रखा है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी द्वारा मय हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए सारे सामानों के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1- डब्लू कुमार बिंद पुत्र जोगिंदर बिंद ग्राम गंधपा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाज़ीपुर। बरामदगी– 40 लीटर अवैध कच्ची शराब, 01अदद पतेली, एक मग, दो प्लास्टिक का डिब्बा, एक मग पतीला, 01 तसला व शीशे की एक बोतल।
गिरफ्तार करने वाली टीम–
1- उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह थाना करीमुद्दीनपुर गाज़ीपुर।
2- उप निरीक्षक संदीप कुमार थाना करीमुद्दीनपुर गाज़ीपुर।
3- कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार सिंह, कांस्टेबल संजय गौतम, कांस्टेबल शिवबाबू, कांस्टेबल मिथिलेश सिंह, महिला कांस्टेबल कुमकुम कुशवाहा थाना करीमुद्दीनपुर गाज़ीपुर।
Categories: Breaking News