Lucknow। राजधानी में समिट बिल्डिंग के बाहर बीते दिनों हुई गोलीबारी मामले ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। घटना में लापरवाही सामने आने के बाद आज समिट चौकी इंचार्ज और विभूतिखंड थाने के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।
गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान चौक के अकबरी गेट निवासी मो. हम्ज़ा के रूप में हुई है, जो समिट बिल्डिंग स्थित द हाइप रूम बार में पब्लिक रिलेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। हम्ज़ा पर हुई गोलीबारी ने इलाके में सनसनी फैला दी।
हम्ज़ा ने पुलिस को बताया कि 13 अगस्त 2025 को द हाइप रूम बार में अजीत पांडेय, प्रथम शर्मा और उनके साथियों ने डीजे कंसोल पर चढ़कर हंगामा किया था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने धमकाते हुए जगह छोड़ दी थी।
इसके बाद अजीत पांडेय, प्रथम शर्मा, सौरभ शुक्ला, राज और अन्य साथी फिर से बार पहुंचे और हम्ज़ा को अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। 29 अगस्त की देर रात करीब एक बजे जब हम्ज़ा बार बंद कर घर लौट रहे थे, तभी साइबर हाइट्स के पास आरोपियों ने उनकी गाड़ी रोकी।
हम्ज़ा का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी कार का शीशा तोड़ा और उन्हें घसीटकर बाहर निकाला। इसके बाद पिस्टल की बट से उन पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया। काफी देर तक जब उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो आरोपी उन्हें मृत समझकर फरार हो गए।
राहगीरों ने उन्हें घायल हालत में देखा और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने हम्ज़ा को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद अगले दिन उन्होंने विभूतिखंड थाने में अजीत पांडेय, प्रथम वर्मा, सौरभ शुक्ला, राज और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं एक दूसरी घटना में ठाकुरगंज के गढ़ी पीर खां निवासी रौनक सिंह के मुताबिक शुक्रवार रात में वह अपने दोस्तों के साथ टिकल पिंक क्लब में पार्टी करने गए थे। उनके पास वाली सीट पर शिव और कैफ भी अपने साथियों के साथ मौजूद थे। आरोप है कि वह लोग नशे में थे।
रौनक के मुताबिक शिव के साथ बैठे लोग शैंपेन खोलकर हुड़दंग करने लगे। तभी शैंपेन उनके दोस्त पर गिर गई। उन्होंने विरोध जताया तो आरोपी गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। मारपीट होती देख वहां मौजूद गार्ड व अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया।
रौनक के मुताबिक वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाकर निकले और रात 1:30 बजे ‘हम तुम बन’ टी कैफे के पास खड़े थे। तभी शिव और कैफ अपने दोस्तों के साथ आए और फायरिंग कर दी। वह बाल-बाल बच गए लेकिन गोली कार के शीशे चकनाचूर हो गए। इसके बाद धमकाते हुए आरोपी भाग निकले। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह के मुताबिक आरोपी शिव, कैफ व पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस पर कार्रवाई
दोनों घटनाओं में पुलिस की ढिलाई और लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने समिट चौकी इंचार्ज और विभूतिखंड इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमलावरों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
लखनऊ गोलीकांड: समिट चौकी इंचार्ज और विभूतिखंड इंस्पेक्टर निलंबित