लखीमपुर में दिखी इंसानियत की रोशनी!

रिपोर्टर: हर्ष गुप्ता

लखीमपुर खीरी। लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार (Lions Club Lakhimpur Upkar) के तत्वावधान में आज संस्था के लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय (Lions Upkar Eye Hospital) में इस सत्र का दूसरा निःशुल्क नेत्र शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. रूपक टंडन ने मोतियाबिंद से पीड़ित 15 मरीजों के सफल ऑपरेशन किए। सभी सर्जरी लेन्स प्रत्यारोपण (IOL) विधि से संपन्न की गईं, जिससे मरीजों को फिर से दृष्टि प्राप्त करने में सहायता मिली।

जनसेवा की दिशा में लायन्स क्लब का सतत प्रयास:
लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा यह शिविर संस्था के निरंतर जनसेवा कार्यों का हिस्सा है। संस्था ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने पर जोर दिया है। विशेष रूप से नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयासों ने जिले के सैकड़ों लोगों को नई रोशनी दी है।

शिविर में प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति:
शिविर के दौरान लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष सुरेंद्र तोलानी, सचिव-प्रबंधक लायन राजवीर सिंह, लायन एच.एस. पाहवा, लायन कुलदीप गुप्ता, लायन पंकज अग्रवाल सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी और सेवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इन सभी ने मरीजों को उचित सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया तथा ऑपरेशन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग किया।

भविष्य में भी जारी रहेगा सेवा अभियान:
संस्था ने इस अवसर पर घोषणा की कि वह आगे भी ऐसे निःशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन करती रहेगी। लायन्स क्लब का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति केवल आर्थिक कारणों से अपनी दृष्टि से वंचित न रहे। संगठन ने समाज के प्रति अपने समर्पण को दोहराते हुए कहा कि सेवा ही उनका सबसे बड़ा धर्म है।


#Tag: #LionsClubUpkar #FreeEyeCamp #LakhimpurKheri

डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading