
Lakhimpur Kheri: निघासन क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी ओर से सहायता राशि एकत्र की। नूरी मस्जिद बरकाती कमेटी एवं हुसैनी कमेटी के बच्चों ने कुल 21,786 रुपये की धनराशि इकट्ठा कर शहीद रमन कश्यप वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों को भेंट की। बच्चों की यह पहल देखकर उपस्थित लोगों ने उनकी सराहना की और कहा कि कम उम्र में भी दूसरों के दुःख-दर्द को समझना समाज के लिए प्रेरणादायी है।
इसी क्रम में स्थानीय श्री गुरुद्वारा साहिब में भी सिख समाज की ओर से एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के लोगों ने धन एकत्रित कर इसे शहीद रमन कश्यप वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों तक पहुँचाने का निर्णय लिया। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कहा कि यह सेवा केवल आर्थिक मदद भर नहीं है, बल्कि बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना और भाईचारे का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरदार राम सिंह ढिल्लो, पवन कश्यप, सुखविंदर सिंह, सिया राम सिंह, फिरोज खान, ताहिर बेग, मतीन खान, अनीश अहमद, राजू, जैनुल सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि संकट की इस घड़ी में पंजाब के लोगों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर और भी मदद जुटाई जाएगी।