पुलिस ने 13 पेटी और 156 बोतल अवैध शराब के साथ 03 अभियुक्त को दबोचा

संवाददाता- सऊद अंसारी।

गाज़ीपुर। पुलिस द्वारा होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी चौकी गोराबाजार और उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार के साथ कार्य में लगे थे।कि सूचना मिली तीन अभियुक्त अवैध विदेशी शराब पेटियों में भरकर नवा चट्टी पर खड़े हैं और इसे बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पर तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली की टीम व आबकारी निरीक्षक मौके पर पहुँच गए और ठीक नगवा चट्टी के 50 मीटर पहले खड़े होकर अभियुक्तो का इंतजार करने लगे। जिनके पास बोरे में भरकर सामान रखा हुआ था। फिर पुलिस ने घेराबंदी करके समान और तीनो अभियुक्त को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के उपरांत बोरे को खोल कर देखा तो,उस में अवैध शराब पेटियों में भरी हुई मिली गिनती करने पर तीन बोरों में कुल 13 पेटी और 156 बोतल शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त-
(1) कमलेश यादव पुत्र महेंद्र सिंह यादव निवासी- रामपुर जगन थाना कोतवाली गाज़ीपुर। (2) जगन्नाथ मौर्य पुत्र स्वर्गीय विश्राम निवासी- चौकिया सराय पीर मोहम्मद थाना कोतवाली। (3) गोलू यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी- रामपुर जगन थाना कोतवाली।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
(1)  उप निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी गोरा बाजार थाना कोतवाली। (2) उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार और रवि प्रकाश थाना कोतवाली। (3) आरक्षी रोशन, विवेक, देवानंद, विजय बहादुर थाना कोतवाली।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading