संवाददाता: सऊद अंसारी
ग़ाज़ीपुर। प्रदेश भर में अपराधी/माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत गाजीपुर की पुलिस ने IS-191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी के सहयोगी/ करीबी 1-जफर अब्बास पुत्र गुलाम हुसैन निवासी खुदाई पूरा नखास थाना कोतवाली गाजीपुर 2- सैय्यद सादिक हुसैन पुत्र स्व जमिन हुसैन निवासी खुदाई पूरा नखास थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण गजल होटल की भूमि को कुट रचिता से IS-191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी व पुत्र अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम दर्ज कराने के संबंध में थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु0अ0सं0 689/20 धारा 420/423/465/467/468/471/474/477A/120B भा0द0वि0 मे नामजद अभियुक्त थे जो वांछित चल रहे थे अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।