पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने सुनाई गाज़ीपुर की व्यथा, कहा कि इस वक़्त जरूरत है मदद करने की

संवादातता सऊद अंसारी


ग़ाज़ीपुर महामारी और उसके उन्मूलन के हर मामले में हमारे देश भारत का अनोखा इतिहास रहा है, चाहे पोलियो रहा हो या फिर चेचक महामारी सीमित संसाधनों के बावजूद चुनौतियों से लड़ने की अपनी अदभुत क्षमता की बदौलत हमेशा से ही एक नेतृत्वकर्ता के रूप में अग्रणी भूमिका निभाते हुए समय-समय पर हिंदुस्तान ने पूरी दुनिया को राह दिखाने का काम किया है और अबकी बार भी अपने इच्छा शक्ति और मजबूत आत्मबल से हमने इस महामारी को बेकाबू होने से रोक तो लिया है और कोरोंना संक्रमण के खिलाफ छिड़े जंग में हम जीत के काफी करीब भी पहुंच चुके है परन्तु अब भी इस समस्या रूपी ज्वाला का पूर्णतया शमन नहीं हो पाया है, ऐसे में यह वक्त हमारे लिए चिंतित होने का नहीं अपितु चिंतन करने का है हमें समीक्षा करनी होगी कि तमाम सतर्कता एवं सावधानियों के बावजूद आखिर हमसे ऐसी कौन सी चूक या लापरवाही हो रही हैं जिससे हम संकट रूपी इस दलदल से पूरी तरह बाहर क्यों नहीं निकल पा रहे है उक्त बातें आवास से संचालित हो रहे जरूरतमंदो में भोजन वितरण कार्यक्रम के आज तेईसवें दिन जनपदवासियो से सामाजिक दूरी व बचाव के सारे नियमों का कड़ाई से पालन करने व कराने के साथ ही संक्रमण अथवा संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति के बारे मे तत्काल प्रशासन को सूचित करते हुए इस महामारी के रोकथाम में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने की अपील करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहीं,बताते चलें कि इस क्रम में आगे श्री मिश्र ने लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदो के सेवार्थ अनवरत चलायें जा रहे भोजनालय से प्रभावित होकर दान करने वाले आज के मुख्य दानदाता आर०के० ज्वेलर्स के संचालक श्री राजेश कुमार वर्मा जी, टेढीबाजार निवासी श्री हिरामन वर्मा जी एवं श्री गुलशन श्रीवास्तव जी ने खाद्य सामग्री का सहयोग प्रदान कर इस महायज्ञ में आहुति देते हुए इस नेक अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य करने वाले सम्मानित दानवीरों के प्रति हार्दिक साधुवाद प्रकट करने के साथ ही जरूरतमंदो के बीच आज सुबह में वितरित कियें गए (सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे पूड़ी-सब्जी को मिलाकर कुल लगभग 2700 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से भोजन पैकेट वितरण करने के कार्य में लगे मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल जी वर्मा, पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, लालजी वर्मा,मनोज पाण्डेय,गुलशन श्रीवास्तव, राजेश कुमार वर्मा,अन्नू पाण्डेय,अभिषेक तिवारी,लालजी विश्वकर्मा, पवन गुरु,चन्द्रशेखर सिंह, राजकुमार वर्मा,विरेन्द्र सिंह, गुलशन श्रीवास्तव,मनोज कुमार सिंह,पप्पू प्रजापति,मो०परवेज, मनी सिंह, दीपक वर्मा, हिरामन वर्मा,नीरज जायसवाल,अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा,लल्लन वर्मा,जितेन्द्र कश्यप,राहुल वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,हिंमाशु यादव,मनीष पाण्डेय,हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, दीपक कसौधन सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की ईश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading