संवाददाता: सऊद अंसारी
ग़ाज़ीपुर। आज बुधवार पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां एवं प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उ0नि0 द्वारा सरैला चट्टी से दिनांक 17.02.2021को समय 09:10 बजे मुखबीर की सूचना पर मु0अ0स0 32/2021 धारा 363/366 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता को बरामद करते हुए अभियुक्त अभिषेक उर्फ ओशिक उर्फ अनुभव मेहरा पुत्र शिव कुमार निवासी शांति कालोनी मण्डी गाँव थाना फतेहपुर बेरी (जौनापुर) साउथ दिल्ली को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
- अभिषेक उर्फ ओशिक उर्फ अनुभव मेहरा पुत्र शिव कुमार निवासी शांति कालोनी मण्डी गाँव थाना फतेहपुर बेरी (जौनापुर) साउथ दिल्ली गिरफ्तारी का विवरणः-
गिरफ्तारी का समय 09.10 बजे
गिरफ्तारी का दिनांक 17.02.2021
गिरफ्तारी का स्थान– सरैला चट्टी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- व0उ0नि0 पवन कुमार
- का0 सतीश कुमार यादव
4.का0 विजय कुमार यादव
5.महिला आरक्षी सुलोचना देवी