झांसी/प्रेमनगर। राजगढ़ क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 45 वर्षीय कहर सिंह ने अपने ही घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि उनका मासूम बेटा खिड़की से बेबस होकर पिता को फंदे पर झूलता देखता रह गया।
सूत्रों के अनुसार, राजगढ़ निवासी कहर सिंह जीविकोपार्जन के लिए प्राइवेट काम करता था। वह पत्नी मालती और बेटे छोटू के साथ रहता था। चार दिन से मालती अपने मायके में थी, जिसके चलते घर पर कहर और उसका बेटा ही मौजूद थे।
बताया जाता है कि सोमवार दोपहर कहर ने कमरे का दरवाजा बंद कर साड़ी के सहारे फंदा लगा लिया। खिड़की से यह नजारा देखकर उसका बेटा घबरा गया और दरवाजा पीटते हुए पिता से बाहर आने की गुहार लगाता रहा, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। छोटू ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। दरवाजा तोड़ने के बाद तकरीबन सब कुछ खत्म हो चुका था और कहर की मौत हो चुकी थी।
परिजन फिलहाल उसकी मौत की वजह नहीं बता सके हैं। निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।
इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पिता ने लगाया फंदा, खिड़की से बेबस देखता रहा बेटा…