गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डीएम ने किया बैठक…

गाजीपुर। मंगलवार को ढोलपुर डैम एंव माता टाला डैम से क्रमशः 18,31,587 क्यूसेक एंव 384,954 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। गंगा नदी में बढते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड मे है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों संग कैम्प कार्यालय पर बैठक कर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बाढ चौकियो को क्रियाशील कराकर उसपर तैनात राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारियो को सर्तक रहने का निर्देश दिया है।

बाढ चौकियो पर लाईट, जनरेटर, खाद्य समाग्री, अन्य उपयोग के समाग्री समुचित व्यवस्था पूर्व मे ही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ सावधानी के दृष्टिगत बाढ से प्रभावित होने वाले गॉव के निवासियो/पशुओ को सुरक्षित/चिहिन्त स्थनो पर ले जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था कराने के साथ ही उनके भोजन तथा पशुचारे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ताकि बाढ के दौरान प्रभावित लोगो को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पडे। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी , समस्त उपजिलाधिकारी , तहसीलदार , अधीशासी अभियन्ता देवकली पंम्प नहर कैनाल एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
…………………………………..

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading