गाज़ीपुर के सनबीम स्कूल में चाकू मारकर छात्र की हत्या!



रिपोर्ट हसीन अंसारी

गाजीपुर। सनबीम स्कूल में एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज इलाके में स्थित सनबीम स्कूल का है। जहां 10 वीं के छात्र आदित्य वर्मा की स्कूल के ही एक छात्र ने झगड़े के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

छात्रों को दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी की इस घटना में हमलावर छात्र समेत दो अन्य छात्र घायल हो गए। जिनका गाजीपुर मेडिकल कालेज के अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गाजीपुर के महराजगंज में स्थित सनबीम स्कूल में 10 वीं के छात्र आदित्य वर्मा और 9 वीं के छात्र साहिल रावत के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

दोनों के बीच चल रहे विवाद में आज एक बार फिर दोनों के बीच स्कूल में ही झगड़ा हो गया। आरोप है कि झगड़े के दौरान साहिल ने चाकू से आदित्य पर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद 9 वीं के छात्र नमन और अभिनव ने बीच बचाव की कोशिश की।

लेकिन चाकूबाजी में आदित्य की मौत हो गई। जबकि साहिल,अभिनव और नमन घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। फिलहाल स्कूल में छात्र के मर्डर के इस घटना से लोग हैरान है। जबकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading