संवाददाता: शैलेंद्र शर्मा
आज़मगढ़। पत्रकारों में आक्रोश भारतीय पत्रकार संघ ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन फरिहा क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना लगातार बढ़ गई थी पीड़ित पत्रकारों का आरोप है कि समाचार संकलन करने गए क्षेत्रीय पत्रकार अरशद जमाल व नवनीत पांडेय ने फरिहा चौकी इंचार्ज रतनेश दुबे थे चोरीयों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने कोशिश की तो इस पर चौकी इंचार्ज रतनेश दुबे आग बबूला हो गए व पत्रकारों को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट किए पत्रकारों ने मोबाइल छीनने का भी आरोप चौकी इंचार्ज रतनेश दुबे पर लगाया, भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन सौप चौकी इंचार्ज के निलंबन व मुकदमा लिखे जाने की मांग की है ज्ञापन सौंपने वालों में शाहनवाज खान, जय हिंद यादव, भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक, मोहम्मद साबिर, धीरज तिवारी, अभिषेक उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे
बाईट : वीरेंद्र नाथ मिश्र, जिलाध्यक्ष, भारतीय पत्रकार संघ