अब रोशनी से जगमगायेगा आजमगढ़ शहर

संवाददाता: शैलेंद्र शर्मा

आजमगढ़। अपना शहर अब रोशनी से जगमगा उठेगा। इसके लिये पालिका प्रशासन की ओर से न केवल कार्य योजना तैयार की गयी बल्कि उस पर अमल किया जाना शुरू कर दिया गया है। इसके लिये पालिका की ओर से शहर के गली मुहल्ले व चौराहों पर हाईमास्ट लाइटें लगायी जायेंगी। यह लाइटें आ भी चुकी हैं तथा सिविल लाइन के पंचदेव मन्दिर व अग्रसेन चौराहे पर इसे लगाकर शुरूआत भी की जा चुकी हैं। अभी तक इन स्थानों पर सोडियम लाइटं लगी हुई थी। आमजन की दिक्कतों को देखते हुये तथा शहर को और भी अधिक जगमग करने के लिये अब यह लाइटें लगायी जा रही हैं। इसके अलावा इन लाइटों को लगाने के लिये और भी जो स्थान चिन्हित किये गये हैं उनमें से अधिकांश स्थानों पर अभी तक सोडियम लाइटें ही लगी हुई हैं। इन स्थितियों के बीच यह कहना गलत नहीं होगा कि शीघ्र ही हर जगह हाईमास्ट लाइटें इस शहर को रोशन करना शुरू कर देंगी। पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधिक प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कहाकि शहर को जगमगाने के लिये 35 हाईमास्ट खम्भे 16 मीटर व 10 सेमीहाईमास्ट खम्भे 11 मीटर के हैं जिन पर यह लाइटें लगायी जायेगी। उन्होंने कहाकि दीपावली के पहले शहर में हर जगह हाईमास्ट लाइटें दिखलायी देंने लगेंगी और वह शहर को रोशन करना शुरू कर देंगे। श्रीवास्तव ने कहाकि उनका मकसद यह है कि अपना शहर प्रदेश के किसी भी शहर से किसी भी मामले में पीछे न रहें। इसी के मद्देनजर एक के बाद एक बदलाव किया जा रहा है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading