गुमशुदा 36 वर्षीय व्यक्ति का सुनसान इलाके से बरामद हुआ शव

संवाददाता: वीरेंद्र सिंह

तिलोई,रायबरेल।जनपद के कोतवाली जायस अंतर्गत मकसूद अहमद पुत्र रहसुल जमा उम्र 36 वर्ष ग्राम बीबीडोला मजरे मुबारकपुर मुखेतिया पिछले पांच दिनों से गायब था। जिसका शव सोमवार को मोहनगंज थाना क्षेत्र के सूनसान इलाके ग्राम पूरे लाल मजरे कुरा से बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल गौरीगंज भेज दिया है जानकारी के मुताबिक कोतवाली जायस के ग्राम बीबीडोला मजरे मुबारकपुर मुखेतिया निवासी मकसूद पिछले पांच दिन से अपने घर से रिश्तेदार के फोन पर जरूरी काम बताकर बाहर निकला था।लेकिन वापस घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई जिसके बाद युवक के परिजन स्थानीय जायस कोतवाली पहुच कर पूरे मामले को पुलिस से अवगत कराया था। मामले को संज्ञान लेते हुए जायस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान पता लगाया कि मृतक युवक मकसूद जायस किसी ताज क्लाथ के पास आया था। वही पास में लगा दुकानदार के सीसी फुटेज को खगालने पर पता चला की एक बाइक से दो युवक आये और मकसूद को बैठा कर ले जा रहे है। फुटेज से परिजनो को पहचान हुई ले जाने वाला युवक मोहनगंज थाना कूरा निवासी मेरे रिश्तेदार का ही लडका है।जो बाइक से लेकर गया। इन सभी चीजों की जानकारी उक्त दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज पर कैद हो गया पुलिस ने घटना को क्राइम ब्रांच प्रभारी के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम मोहनगंज क़ुरा स्थित रिस्तेदार को उठाकर पूछताछ शुरू कर की पूछताछ में पता चला कि युवक के खाते में लगभग 15 से बीस लाख रुपये थे जिसकी लालच में आरोपियों ने उसका एटीएम छीन लिया तथा उसको मौत के घाट उतार कर गांव के समीप कूऐ में शव को डाल दिया। आरोपी युवक के पैसे से रंगरलियां मना रहे थे। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आई है कि इन पांच दिनों में उसके खाते से 4 से पांच लाख रुपये निकाले जा चुके है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तथा युवक के शव को पीएम हाउस गौरीगंज भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहनगंज विश्वनाथ यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक अभियुक्त कुरा गांव निवासी सलीम खान पुत्र सिकन्दर को गिरफ्तार किया गया है।बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है । घटना में सम्मिलित अन्य फरार आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading