शराबी बाईकर ने ले ली बालक अंशु की जान?

संवाददाता वीरेन्द्र सिंह


अमेठी। थाना मोहनगंज के ग्राम टाड मजरे विराज में बाइक सवार ने साइकिल सवार बालक को जोरदार टक्कर दी जिससे घटना स्थल पर बालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सेमरौता-चन्दापुर मार्ग पर शाम छह बजे बाइक सवार हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेवासगंज जिला रायबरेली निवासी अपनी सुपर स्पेण्डर मोटर साइकिल से नशे की हालत मे नेवासगंज महराजगंज की तरफ जा रहा था सामने से टाड निवासी राकेश कुमार सिह का बारह वर्षीय पुत्र अंसू सिह अपनी साइकिल से गोकुला किसी काम से आ रहा था सामने से साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जब तक ग्रामीण लोग दौडे तब तक कुछ समय पाते अंसू ने दम तोड दिया।स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाधयक्ष दल बल सहित पहुंच कर शराबी बाइक सवार को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई लेकर आये जहां डाक्टरों ने बाइक सवार को नशे में होने की पुष्टि की है और अंसू को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading