गाजीपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों के साथ मारपीट, फिर किया बुलेरो को आग के हवाले

मरदह।थाना क्षेत्र के कोदई गांव के पास से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवें पर सोमवार की रात नौ बजे को मामूली बात को लेकर गांव के कुछ युवकों और पेट्रोललिंग पर निकले बोलेरो सवार एक्सप्रेसवें कर्मचारियों के बीच झड़प हो गयी जिसमें मनबढ़ युवकों ने एक कर्मचारी को मार-पीट बोलेरो पिकअप को फूंक डाला।

घटना एक्सप्रेसवें पर कोदई गांव के पास की है,जहां बोलेरो पिकअप में सवार चालक के साथ दो अन्य कर्मचारी सिंगेरा से होते रायपुर बाघपुर गांव जा रहे थे जहाँ कोदई गाँव के पास सिंगेरा गाँव निवासी बाइक सवार युवक के बगल से गुजरी बोलेरो ने छीटें मार दिया,साथ ही अनियंत्रित हुई बाइक गड्ढे में गिर गयी,जिस पर खार खाये युवकों ने बोलेरो के चालक सहित दो अन्य युवकों को पकड़ लिया लेकिन उसमें से दो युवक भागने में सफल हो गए जबकि एक पकड़ा गया।कर्मचारी को मारने पीटने के बाद बोलेरो पिकअप को मनबढ़ युवकों ने आग के हवाले कर दिया।

घटना की जानकारी होने पर पूूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी।भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी पकड़े गए युवक को सिंगेरा गांव से छुड़ाया।मौके पर एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्य,क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महमूद अली,थानाध्यक्ष मरदह शरद चंद्र त्रिपाठी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुँचें।वही पुलिस ने घटना में शामिल रहे लोगो की धरपकड़ शुरू कर दी।+

इस घटना स्थल के बगल में ही एक सप्ताह पहले 30 जून की मध्यरात्रि में निर्माणाधीन चल रहे सिक्स लेन के पोकलेन मशीन ने सिगेरा गांव के भेड़ पालक को सोते हुए रौद दिया था जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।इस मामले से जोड़कर भी पुलिस जांच कर रही है।

थानाध्यक्ष मरदह शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया मनबढ़ युवकों द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवें के कर्मचारियों के साथ मार-पीट और बोलेरो पिकअप को फूंकने का मामला आया है।जांच की जा रही है 18 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading