संवादाता : शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़|नगर के निर्वाचित सभासद विगत लगभग 1 वर्षों से अध्यक्ष नगर पालिका अस्वस्थ होने के कारणलखनऊ में अपना इलाज करा रही है जिसके कारण नगर पालिका में लगातार भ्रष्टाचार अवैध कार्य हो रहे हैं। सभी निर्माण कार्य योजना को बिना बोर्ड पटल पर रखे एवं बिना बोर्ड की स्वीकृति के कराया जा रहा है।दो सफाई कर्मियों की नियुक्ति अवैध तरीके से किया गया है तथा उनका भुगतान भी जारी कर दिया गया है।बिना नियम कानून के अवैध तरीके से एलईडी लाइट कि केवल कागजों में खरीदारी किया गया सक्षम अधिकारी के रहने के बावजूद लिपिक स्तर से डोंगल बनाकर जीएम पोर्टल से खरीदारी दिखा कर फर्जी भुगतान की तैयारी की जा रही है। सफाई विभाग में सफाई श्रमिकों की आपूर्ति ईंधन की आपूर्ति। सभासदों का कहना है कि नगर पालिका परिषद आजमगढ़ की जांच उच्च स्तरीय पर कराया जाए जो पालिका हित में अत्यंत आवश्यक होगा।
सुनिए इस मामले पर सभासद विशाल श्रीवास्तव ने क्या कहा ? :-
*नगरपालिका के सभासदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन* https://t.co/vwH0TpqqJ6
सुनिए इस मामले पर सभासद विशाल श्रीवास्तव ने क्या कहा ? :- pic.twitter.com/mX72pnCx8v
— ABT – Apna Bharat Times (@apnabharattimes) September 1, 2020