गाज़ीपुर। गुरुवार को जन जागृति अभियान के दरमियान सामाजिक उद्यमी और यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के मेंटर संजय राय, ‘शेरपुरिया’ और उनकी टीम के साथ भी बड़ी घटना घटी। लेकिन सतत ११ दिनों से जन जागृति अभियान में मंत्रमुग्ध शेरपुरिया टीम, मुश्किलों का सामना करते हुए और भगवान् पर पूर्ण विशवास के साथ कार्यरत रही।
गुरुवार को जमानियां में अभियान के तहत किए जा रहे जनसंपर्क के दौरान फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय शेरपुरिया अपनी टीम के साथ बाढ़ में फस गए। जिस नाव से टीम शेरपुरिया जमानियां के बाढ़ ग्रस्त इलाके के मंझरिया गाँव की ओर मदद के लिए राहत सामग्री लेकर गई थी, वहा से वापिस लौटने के समय नाव की मोटर में खराबी आई और पंख भी टूट गए और नाव ८ से १० किलोमीटर तक उल्टी दिशा में बहने लगी।
गंगा में आए बाढ़ के पानी की धारा के साथ नाव अपने गंतव्य के कई किलोमीटर दूर निकलकर भटक गयी। नाव पर सवार संजय राय शेरपुरिया और टीम शेरपुरिया के सदस्यों ने संबंधित एसडीएम को अपने फसे होने की जानकारी दी। कई घंटों के मशक्कत के बाद प्रशासन एवं स्थानिय लोगो की मदद से नाव को बांस के सहारे दुर्गा मंदिर के पिछले भाग पर, किनारे पर लाया गया और नाव में फंसे टीम शेरपुरिया के सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर लाने में कामयाबी मिली । टीम शेरपुरिया के सदस्यों ने नाव के बेकाबू होने के बाद भी हौसला कायम रखा। इस बीच उन्होंने अपने साथ रखें लंच पैकेट को भी पानी में बहने से बचाया। प्रशासन की मदद से रात करीब 11 बजे के बाद सुरक्षित निकाले जाने के बाद भी हौंसला नहीं गंवाते हुए, टीम शेरपुरिया के सदस्यों ने जरूरतमंद लोंगो के बीच लंच पैकेट वितरित कर इलाके के बाढ़ प्रभावित भूखे-प्यासे लोंगो को भोजन उपलब्ध कराया। शेरपुरिया और उनकी टीम के इस सहिष्णु कार्य को जिले के कई प्रतिष्ठित लोग और संस्थानों ने सराहा ।








