ग़ाज़ीपुर। पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है तो इसी क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता रिद्धिनाथ पांडेय के नेतृत्व में जंगीपुर विधानसभा अंतर्गत मरदह दक्षिणी मंडल के पृथ्वीपुर ग्राम सभा में गंगादास बाबा की कुटिया पर स्वच्छता अभियान चला कर प्रांगण की साफ सफाई की गई, रिद्धिनाथ पांडेय ने प्रांगण में वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री जी के यशस्वी व दीर्घायूँ होने की कामना की।”
वही रिद्धिनाथ पांडेय ने कहा कि “जिस प्रकार एक वृक्ष प्रदूषण को दूर कर वातावरण को शुद्ध करता है उसी प्रकार प्रधानमंत्री जी देश के अंदर प्रदूषण रूपी भ्रष्टाचार को दूर कर जनता के हित के लिए समर्पित हैं आज पूरा देश प्रधानमंत्री जी के हर निर्णय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।”
कार्यक्रम के उपरान्त कुटिया के संरक्षक रामपत राजभर जी ने सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही प्रधानमंत्री जी के दीर्घायूँ होने की कामना की साथ में प्रदीप श्रीवास्तव ,जितेंद्र सिंह, राजेश बिंद,खुशहाल राम, सत्येंद्र पांडेय, सत्यप्रकाश सिंह(पूर्व मंडल अध्यक्ष) सुरेंद्र राम,दिवाकर कुमार,राजेन्द्र बिंद,अप्पू सिंह (क्षेत्र पंचायत सदस्य),दीपक कुमार, प्रिंस कुशवाहा,राजा राम शनि सिंह आदि लोग सहभागी रहे।