जम्मू-कश्मीर में इजरायल की ओर से दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जा रहे हैं. इसको लेकर पकिस्तान के पालतू आतंकवादी बौखला गए हैं. स्थानीय आतंकी संगठन ‘कश्मीर फाइट’ ने इजरायल को धमकी दी है. आतंकी संगठन का कहना है कि वह जम्मू-कश्मीर में इजरायली कृषि उत्कृष्टता केंद्र नहीं बनने देगा.

ख़बरों के अनुसार आतंकी संगठन ने इजरायल को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह जम्मू-कश्मीर में अपनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. जम्मू-कश्मीर में इजरायली संपत्तियों को निशाना बनाया जाएगा. इसके साथ ही आतंकी संगठन ने स्थानीय लोगों से कहा कि वह सेंटर के लिए इजरायलियों को अपनी जमीन न दें. अगर उन्होंने ये बात नहीं मानी तो उन्हें भी टारगेट किया जाएगा.

जम्मू कश्मीर क्षेत्र में जो फल और सब्जियां अधिक उपज रही हैं, उसकी उत्पादकता में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मदद से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा. इस बीच इजरायली अधिकारियों ने कृषि में उत्कृष्टता केंद्रों के लिए स्थानों की सूची बनाने के लिए जम्मू और कश्मीर का दौरा किया है.

ख़बरों के अनुसार इजरायल की तरफ से जारी अधिकारिक बयान के अनुसार, खेती में जम्मू-कश्मीर में बहुत संभावनाएं हैं. हम जम्मू-कश्मीर के किसानों के साथ उन्नत प्रौद्योगिकी साझा करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले भी हम एक दूसरे के साथ कृषि से जुड़ी तकनीकें साझा करते रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में सेब, अखरोट और केसर का उत्पादन बड़े स्तर पर होता है. इसका निर्यात देश के अन्य हिस्सों में किया जाता है. अब इन्हें बड़े स्तर पर प्रमोट करके एक अलग पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है.

अब पकिस्तान के पालतू आतंकवादियों की गर्मी तो भारत पल भर में शांत कर देगा. भारत सरकार कश्मीर के विकास में कोई कमी नहीं रखना चाहती. यही वजह है आज जम्मू-कश्मीर में इजरायल की ओर से दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जा रहे हैं.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading