Breaking News

सीएए के विरोध को देखते हुए बैठायी गयी शांति बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट/गाज़ीपुर। टाउन हॉल मैदान में होली के त्यौहार एवं देश में देशभर में चल रहे सीएए के विरोध को देखते हुए शान्ति बैठक का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो से होली के त्यौहार को आपस में शांति के साथ मनाने की अपील की तथा उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार का ऐसा पोस्ट ना करें जिससे दूसरे समुदाय के लोगों को ठेस पहुंचे। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर, एस पी सिटी, क्षेत्राधिकारी सदर,कोतवाल, एवं शहर के प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। होली का त्योहार प्रेम व भाईचारे का त्योहार है। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। अगर किसी भी तरह की कोई घटना घटती है तो तुरन्त तत्काल पुलिस को सूचित करे।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply