साढ़े आठ लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी: सीएम योगी

Lucknow। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 1112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों की भर्तियों में फैले भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पारदर्शी चयन प्रक्रिया ही नए उत्तर प्रदेश की पहचान है।

पूर्ववर्ती भर्तियों पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा कि 2016 समेत पहले की कई भर्तियों में गड़बड़ियां सामने आई थीं, जिनमें से कई मामलों की जांच सीबीआई को सौंपनी पड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही व्यक्ति आठ-आठ जगह नाम लिखाकर पैसे वसूलता था। यह परिवार आधारित भ्रष्टाचार था जिसने युवाओं से उनका हक छीना और प्रदेश को बीमारू राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर दिया। योगी ने कहा कि यदि समय पर जांच पूरी हो गई तो कई रिश्तेदार उम्रभर जेल में रहेंगे।

आठ वर्षों में पारदर्शिता और नौकरियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के बाद से भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध हुई है। पिछले आठ वर्षों में साढ़े आठ लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं। हाल ही में 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरी हुई है और सभी को प्रदेश के भीतर ही ट्रेनिंग सुविधा दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजनरी लीडरशिप का परिणाम है।

स्वास्थ्य और शिक्षा में नई छलांग

योगी ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में नियुक्तियां हुई हैं। 1354 स्टाफ नर्स, 7182 एएनएम और 1102 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नौकरी मिली है। साथ ही, 2142 स्टाफ नर्स बड़े चिकित्सा संस्थानों के लिए नियुक्त की गईं। उन्होंने बताया कि 2017 तक प्रदेश में केवल 17 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज यह संख्या 80 से ऊपर पहुंच गई है। अब एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज की पहचान तेजी से बन रही है।

हर क्षेत्र में बढ़ीं सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले अस्पतालों में न डॉक्टर मिलते थे, न दवाएं, लेकिन आज यूपी मेडिकल कॉरपोरेशन के माध्यम से सभी दवाएं उपलब्ध हो रही हैं। 5.34 करोड़ परिवार आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हैं और 80 लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ लिया है। अब सभी जिलों में आईसीयू, ब्लड बैंक और मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है।

“नकारात्मकता से रहें सावधान”

सीएम ने नकारात्मकता फैलाने वालों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैलाकर शासन और विभाग की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा। योगी ने अपील की कि ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करते हुए बिना भेदभाव के जनता की सेवा करें।

समारोह में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading