गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के नतीजे शनिवार को दिन में घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में हाईस्कूल में 92.29 और इंटरमीडिएट में 75.42 फीसदी छात्र- छात्राओं ने बाजी मारी। दोनों कक्षाओं के छह छात्रों ने अपनी मेधा का परचम लहराते हुए प्रदेश की टॉप टेन टॉपर्स की सूची में अपना स्थान बनाया। इसमें पांच छात्राएं और एक छात्र शामिल है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा फरवरी में आयोजित थी। इसमें हाईस्कूल में जिले में कुल 74314 छात्र पंजीकृत थे। परीक्षा में 65447 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 74977 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
इसमें 67753 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। मार्च महीने के दूसरे पखवारे में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया, जिसे माह के अंत तक पूरा कर लिया गया। इसके बाद शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जिला विद्यालय कार्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार सिंह के मुताबिक हाईस्कूल में 60399 छात्र – छात्राएं उत्तीर्ण हुए। इस तरह हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 92.29 प्रतिशत है। जबकि इंटरमीडिएट में 51099 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। छात्रों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 75.42 है।
प्रदेश के टॉप टेन में स्थान पाने वाले जिले के टॉपर
