लखनऊ। महाकुंभ में एक दुखद हादसा हुआ जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। ऐतिहासिक को लेकर राजनीति भी खूब हुई आरोप प्रत्यारोप भी खूब लगे लेकिन न्यायिक आयोग का गठन किया गया और न्यायिक आयोग जांच कर रही है। खबर के अनुसार महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान हादसे से हुई मौतों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग ने आम जनमानस से साक्ष्य उपलब्ध कराने की अपील की है।

आयोग के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना के तथ्यों एवं परिस्थितियों से भिज्ञ समस्त व्यक्ति अपना कथन, शपथ पत्र व जिस किसी व्यक्ति के पास घटना से संबंधित उसके द्वारा बनाया मूल वीडियो हो, उसे आयोग को उपलब्ध करा सकता है। वीडियो मूल रूप से 10 दिवस में हजरतगंज स्थित जनपथ सचिवालय के कमरा नंबर 108 में दिया जा सकता है।
साक्ष्य को mahakumbhcom mission@gmail.com पर ई मेल अथवा व्हाट्सअप नंबर 9454400596 के जरिये भी भेजा जा सकता है। फोन नंबर 0522-2613568 पर भी संपर्क किया जा सकता है।