पहले 373 करोड़ का गबन? अब गाज़ीपुर में रोज़गार का समन?

गाजीपुर के युवाओं की बौद्धिक क्षमता किसी से कम नहीं है, इसके बावजूद जिले के अधिकांश नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना जहां देशभर में युवाओं को रोजगार देने पर केंद्रित है, वहीं इसी दिशा में यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन ने भी बड़ा कदम उठाया है। फाउंडेशन के चेयरमैन संजय राय शेरपुरिया ने मंगलवार को सदर तहसील के करैला गांव में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि “हर हाथ में काम, हर जेब में दाम” योजना के तहत जिले के पचीस हजार युवाओं को हर साल रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

खेती और पशुपालन से जुड़ेगा रोजगार

संजय राय शेरपुरिया ने कहा कि गाजीपुर की धरती उर्वर और अवसरों से भरपूर है। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए गांव-गांव में खेती और पशुपालन को नई तकनीक के साथ बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आधुनिक तरीकों से कृषि और पशुपालन में युवाओं को बड़ी सफलता मिलेगी और इससे उनका भविष्य संवर सकेगा।

धार्मिक और सांस्कृतिक रंगत में कार्यक्रम

कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे शारदा पीठाधीश्वर स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच से भाजपा सांसद और गायक मनोज तिवारी तथा भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने गीतों की प्रस्तुति दी तो उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत श्रीकांत जी महाराज, प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री उपेंद्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, बृजेन्द्र राय, अभिनेता फूल सिंह, सचिदानन्द सिंह और डॉ. मुकेश सिंह के अलावा 25 आचार्य भी मौजूद रहे।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

इस बड़े आयोजन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी और एसडीएम सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। कार्यक्रम के अंत में आयोजक संजय राय शेरपुरिया और उनकी पत्नी कंचन राय ने सभी अतिथियों एवं जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading