India Vs Pakistan Ceasefire Live News in Hindi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर जमकर हमले किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादी संगठन जान चुके हैं कि हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने पर क्या होता है।देखिए वीडियो:
बता दें कि भारतीय सेना के प्रेस वार्ता के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ था. हालांकि पाकिस्तान ने लागू होने के 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया था. पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में 15 जगहों पर ड्रोन अटैक किए गए थे, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया था. सोमवार को डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ‘जब जब पाकिस्तान ने हमारे एयर फील्ड में लगातार हमले किए, वो हमारे मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने असफल हो गए. हमारा एयर डिफेंस इतना मजबूत था कि पाकिस्तान के पास कोई मौका नहीं था. जो दुर्दशा कल आपने पाकिस्तानी एयरफील्ड की देखी. वहीं हमारी सभी एयरफील्ड सही हैं. हम अपनी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की भी तारीफ करना चाहता हूं. इन्होंने बहुत बहादुरी से हमारा साथ दिया. उनके काउंटर अलार्म सिस्टम भी हमारे एयर डिफेंस सिस्टम का हिस्सा थे, जिन्होंने पाकिस्तान के नापाक इरादों का विनाश किया.’