गाजीपुर | जनपद पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बयान देते हुये सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर तंज कसा।उन्होने कहाकि मुलायम सिंह जी की बदौलत वो सीएम बने और सीएम बनने के बाद उन्होने बड़ी मेहनत की,मेहनत कर वो एमपी बन गये।
ओपी राजभर ने कहाकि मेहनत करके वो एमपी से एमएलए बन गये।ओपी राजभर ने अफजाल अंसारी के मायावती के चमत्कार करने वाले बयान पर कहाकि कोई चमत्कार नही होने वाला है। ओपी राजभर ने दावा किया कि प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।ओपी राजभर मंत्री बनने के बाद गाजीपुर पहुंचे थे। गाजीपुर मे जगह जगह पर ओपी राजभर का सुभासपा कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया।