मुख्तार को यूपी लाने के लिए पुलिस ने लगाया था जबरदस्त तरकीब….

(File Photo)

गाजीपुर : मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की पुलिस की अब तक हर तरकीब फेल रही है। सरकार ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का भी सहारा लिया, लेकिन वहां भी असफलता ही हाथ लगी। वहीं अब तक पंजाब सरकार ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा भी दाखिल कर दिया है कि वह मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले नहीं कर सकते हैं। हालांकि अब भी यूपी पुलिस व सरकार मुख्तार को यूपी लाने की जुगत में लगी हुई है। अब तक इस सिलसिले में दो बार गाजीपुर पुलिस पंजाब जा चुकी है।

मुहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज फर्जी दस्तावेजों पर असलहे का लाइसेंस लेने के केस में प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए बीते वर्ष गाजीपुर पुलिस मुख्तार अंसारी को लेने पंजाब के रोपड़ जेल गई थी। यहां जेल प्रशासन ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मना कर दिया था। इसके बाद आजमगढ़ में दर्ज केस में मुख्तार अंसारी की सेशन कोर्ट में पेशी होनी थी। इस दौरान पंजाब सरकार ने मना कर दिया था। इसके बाद यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया। दूसरी बार गाजीपुर पुलिस सुप्रीम कोर्ट का नोटिस रिसीव कराने रोपड़ जेल व चंडीगढ़ गई थी।

चंडीगढ़ में सरकार के सचिव व रोपड़ में जेल अधिक्षक को नोटिस रिसीव कराया था। इस बार भी यूपी पुलिस को असफलता ही मिली। वहीं पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए मुख्तार अंसारी को यूपी सरकार की हिरासत में देने से इनकार कर दिया है। जेल अधीक्षक की ओर से दायर याचिका में बताया गया है वह चिकित्सकों की राय के अनुसार काम कर रही है।

जिले से दो बार पुलिस पंजाब जा चुकी है। एक बार मुख्तार लेने के लिए व दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट का नोटिस रिसीव कराने के लिए। अब आगे शासन व कोर्ट का जैसा निर्देश होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

-डा. ओमप्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक, गाज़ीपुर।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading