Lucknow: अगले साल तक मेट्रो का विस्तार, नवाबों का शहर होगा गुलज़ार…

लखनऊ | ठन्डे पड़े मेट्रो के कार्य ने रफ़्तार पकड़ ली है, अगले वर्ष तक चौक और अमीनाबाद में भी मेट्रो दौड़ने लगेगी तो वहीँ 2036 तक जानकीपुरम पहुँच जाएगी मेट्रो। ख़बर के अनुसार मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (चारबाग से वसंतकुंज) निर्माण के लिए पब्लिक स्वॉयल टेस्टिंग के तहत सरफराजगंज में मिट्‌टी की टेस्टिंग का काम शुरू हो चूका है। इसके अलावा टोपोग्राफी (एरियल सर्वे) और यूटिलिटी सर्वे भी कराया जा रहा है। इंवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) और केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। बताया जा राह है कि 9 जुलाई 2024 को DPR को दिल्ली से मंजूरी मिल चुकी है। योगी सरकार ने मार्च 2024 में ही इस प्रोजेक्ट को फाइनल करके केंद्र सरकार को भेजा था। इस रूट पर मेट्रो संचालन से करीब 10 लाख लोगों को फायदा होगा।

वक़्त जरुर लगा लेकिन 2017 के बाद अब यह लखनऊ मेट्रो का फेज-2 प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 11.165 किमी है। इसमें कुल 12 स्टेशन होंगे। यह रूट चारबाग से वसंतकुंज तक बनेगा। इसमें 7 भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे। 6.8 किमी मेट्रो लाइन अंडरग्राउंड बनाई जाएगी।

11.165 किमी लंबे इस कॉरिडोर के निर्माण कार्य पर लगभग 5,801 करोड़ रुपए खर्च होगा। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर अमीनाबाद, मेडिकल कालेज व चौक जैसे व्यस्त इलाकों को जोड़ेगा। लखनऊ मेट्रो फेज 2 को ब्लू लाइन नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि 23 जून 2026 तक इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

पतंगबाजी एक बड़ी समस्या है जिसके कारण आए दिन बंद होने वाली मेट्रो से सबक लेते हुए यूपीएमआरसी ने सेकेंड फेज में ओवरहेड वायर की जगह थर्ड रेल लाइन बिछाने की योजना बनायीं है। इस योजना के तहत ट्रेन के ठीक बगल में एक पटरी चलती है, जिससे करंट जाता है। ऐसे में कोई भी वायर ट्रेन के ऊपर नहीं रहता। इससे ट्रिप होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

लखनु मेट्रो के पहले फेज को उत्तर दक्षिण कॉरिडोर कहा जाता है जो मुंशी पुलिया से चारबाग होते हुए आलमबाग और ट्रांसपोर्ट नगर को जोड़ते हुए एअरपोर्ट तक जाती है। वहीं, चारबाग से वसंत कुंज’ तक लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पुराने लखनऊ के अमीनाबाद, चौक जैसी जगहों को जोड़ेगा। ख़बर के अनुसार यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को NPG से मंजूरी एक बड़ी उपलब्धि है। लखनऊ की शहरी आबादी के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद अहम है।

वहीँ ख़बर के अनुसार 2036 तक जानकीपुरम, टेढ़ी पुलिया, अलीगंज, विकास नगर भी सीधे मेट्रो से जुड़ जायेगा, जिससे चारबाग और एअरपोर्ट जाने में समय की काफी बचत होगी।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading