कुंभ में 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR

महाकुंभ को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही हैं, कहीं बेहतर व्यवस्था का भरोसा है तो कहीं विपक्ष आरोप भी लगा रहा है। इस बिच बिना सत्यता की जाँच किये सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं भी फैलाई जा रही हैं। अब इसी मामले में कुंभ पुलिस ने 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR दर्ज की है।

दरअसल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सड़क हादसे का वीडियो महाकुंभ से जोड़कर पोस्ट कर दिया गया। अब तक 10 तरह के अलग-अलग भ्रामक वीडियो और सूचनाएं पोस्ट करने पर 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। इनके एडमिन और IP एड्रेस ट्रेस किए जा रहे हैं। फेसबुक के कैलिफोर्निया हेडऑफिस को लेटर भी भेजा गया है।

खबर के अनुसार पुलिस को ऐसी पोस्ट मिलीं, जिन पर लिखा था- माता पिता की सेवा करके भी उतर जाएगा पाप, यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे और इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ये प्रयागराज है…’ गाना लगाया गया था। वीडियो चेक करने पर पता चला कि यह पाकिस्तान के करक जिले में जनवरी, 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे का विडियो है जिसका इस्तेमाल भ्रमित करने के लिए किया गया।

खबर के अनुसार पुलिस ने इसका खंडन कुंभ मेला और उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया पर किया है। पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि भ्रामक वीडियो को अपलोड करके महाकुंभ में भगदड़ होने और लोगों के मरने की अफवाह फैलाई जा रही है। लोगों के मन में भय और महाकुंभ मेला को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। पाकिस्तान के वीडियो पोस्ट करने वाले 26 अकाउंट को ट्रेस भी किया गया है। कुंभ पुलिस ने बुधवार को 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR दर्ज की।

खबर के अनुसार महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि पाकिस्तान से जुड़े एक वीडियो को कुंभ क्षेत्र का बताकर पोस्ट करने को लेकर सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। स्नान करने वालों के वीडियो के दुरुपयोग को लेकर भी FIR दर्ज की गई है।

इन पर हुई है FIR:

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading