Lucknow: निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो स्टेयरिंग का रॉड टूटने से बेकाबू हो गई। 4 बाइकों में टक्कर मारकर पलट गई। उसके चारों पहिए ऊपर हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीररूप से घायल नहीं हुआ। स्कॉर्पियो के पीछे विधायक लिखा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो रायबरेली की ओर जा रही थी। स्कॉर्पियो श्रीराम ऑटो सर्विस के पास अचानक बेकाबू हो गई। सड़क के किनारे खड़ीं 4 बाइकों को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद करीब करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटकर पलट गई। हादसे के समय आसपास लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
लखनऊ से रायबरेली जा रहे थे सवार
पुलिस के अनुसार, रायबरेली के घंटाघर निवासी करण लोधी अपने दोस्त रामदुलारे के साथ स्कॉर्पियो से लखनऊ से रायबरेली जा रहे थे। मस्तीपुर गांव पहुंचते ही गाड़ी की स्टेयरिंग का रॉड टूट गया। स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से उसे सड़क से हटवाया। स्कॉर्पियो के पीछे “विधायक” लिखा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।