नन्हें मुन्ने बच्चों का गाना सुन थिरकने लगे लोग

ग़ाज़ीपुर। डिफेंस पब्लिक स्कूल/किड्जी स्कूल के कैंपस में वेलफेयर क्लब द्वारा अयोजित जिले भर के स्कूलों से आए बच्चों की गायन प्रतियोगिता और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उन्हें देश का भविष्य बताया। साथ ही स्कूल के निदेशक अहमर जमाल की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने सपना सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट किया।

इस कार्यक्रम में जनपद के दर्जनों स्कूलों के बच्चों ने गायन प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें तीन सदस्यीय जजों की समिति ने वाद विवाद प्रतियोगिता का प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार और पारितोषिक के लिए प्रतिभागियों का चयन किया। देशभक्ति से ओतप्रोत गाने सुनकर लोग खुशी से झूम उठे। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष शरद वर्मा और अनस जमाल ने उनको पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया। डिफेंस पब्लिक स्कूल के शिक्षकों व समन्वयकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सपना सिंह ने निदेशक अहमर जमाल और क्लब के शरद वर्मा को विशेष बधाई दी और कहा कि बच्चों की प्रतिभा को मंच पर लाने का जो कार्य संस्था कर रही है उसकी मैं सराहना करती हूं।

किड्जी स्कूल के निदेशक अहमर जमाल ने आए हुए बच्चों को विशेष शुभकमनाएं दी और कहा कि देश का भविष्य बच्चे ही होते हैं। इन्हीं बच्चों में से कुछ बच्चे हमारे देश में आगे चलकर जिलाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, संसद सदस्य और डीएम एसपी बनने का काम करेंगे। वेलफेयर क्लब ने जिले के बच्चों को एक मंच उपलब्ध कराया है, जिसमें तमाम प्रतिभावान बच्चों को सामने लाकर एक नई दिशा देने का काम करते हैं। इसके लिए हम वेलफेयर क्लब को बहुत-बहुत बधाई देते हैं।

कार्यक्रम में सपना सिंह, क्लब के अध्यक्ष शरद कुमार वर्मा., डॉ. पूजा श्रीवास्तव, माया सिंह, जोगी यादव जिलाध्यक्ष प्रधान संघ, अनस जमाल निदेशक सिटी हॉस्पिटल, राहुल मिश्रा जिलाध्यक्ष हुमेन मर्सी फाउंडेशन, किड्जी की प्रिंसिपल जैनब सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अहमर जमाल ने की तथा आये हुए सभी के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading