जिलाधिकारी ने दिए कई निर्देश और कहा कि 31 मार्च तक शत प्रतिशत शौचालय का कार्य होना चाहिए पूर्ण

संवाददाता- सऊद अंसारी।

गाज़ीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रम में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य क्रिटिकल गैप्स योजना एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आवास विकास, वेलनेस सेन्टर, आई0टी0आई0 निर्माण, गोआश्रय स्थल, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आवास, जल निगम, सड़को के निर्माण आदि की समीक्षा की गयी। आयुष्मान भारत योजना मे कार्ड बनाने की गति करे तथा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत डी0पी0आर0ओ0 को निर्देश दिया कि 31 मार्च तक शत प्रतिशत शौचालय का कार्य पूर्ण करा लिया जाय।

कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म भी आनलाईन किया जा रहा है शीघ्र ही लाभार्थियो के खाते मे पैसा भेजने की कार्यवाही की जायेगी। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम मे इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी और कहा कि ट्रान्सफार्मरो को जल्द से जल्द ठीक किया जाए क्योंकि गर्मी के मौसम में ट्रान्सफार्मरों की शिकायत ज्यादा आयेगी।जिलाधिकारी बैठक में मुख्य मंत्री के घोषणाओ एवं लक्ष्य को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। निर्देश के अनुसार कार्य पूण न होने पर अधिकारियों पर कार्यवाही भी की जा सकती है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, छात्रवृत्ति, सामुहिक विवाह, पेंशन, पर्यटन, सिंचाई विभाग, आवास विकास, एवं अन्य विन्दुओ पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा,एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading