मंडलायुक्त व आइजी ने गरीबों में वितरित किए खाद्यान्ना व लंच पैकेट

संवादाता: सऊद अंसारी

गाजीपुर : कोरोना को लेकर लॉकडाउन होने के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरी करने वालों, बांसफोरों, धरकारों व अति गरीब लोगों के घरों से राशन गायब हो गया है और वो कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

शुक्रवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व आइजी विजय सिंह मीणा ने जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वो सैदपुर, करंडा व देवकली ब्लाक के कई गांवों में पहुंचे। उन्होंने गरीबों में खाद्यान्न व लंच पैकेट बांटा। अधिकारी मिर्जापुर गांव में भितरी मोड़ के पास रहने वाले बांसफोरों के पास पहुंचे। यहां स्थिति दयनीय थी। कोई चटनी चावल तो कोई नमक तेल रोटी खा रहा था। यह देख अधिकारियों का हृदय पसीज गया। उन्होंने खाद्यान्न के साथ ही लंच पैकेट का वितरण इन्हें किया। साथ ही भरोसा दिया कि अनाज की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading