संवादाता: सऊद अंसारी
गाजीपुर : कोरोना को लेकर लॉकडाउन होने के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरी करने वालों, बांसफोरों, धरकारों व अति गरीब लोगों के घरों से राशन गायब हो गया है और वो कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
शुक्रवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व आइजी विजय सिंह मीणा ने जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वो सैदपुर, करंडा व देवकली ब्लाक के कई गांवों में पहुंचे। उन्होंने गरीबों में खाद्यान्न व लंच पैकेट बांटा। अधिकारी मिर्जापुर गांव में भितरी मोड़ के पास रहने वाले बांसफोरों के पास पहुंचे। यहां स्थिति दयनीय थी। कोई चटनी चावल तो कोई नमक तेल रोटी खा रहा था। यह देख अधिकारियों का हृदय पसीज गया। उन्होंने खाद्यान्न के साथ ही लंच पैकेट का वितरण इन्हें किया। साथ ही भरोसा दिया कि अनाज की कमी नहीं आने दी जाएगी।
पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा जनपद गाजीपुर में गरीब असहाय व बेसहारा लोगों को खाना दिया गया व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी @Uppolice @CMOfficeUP @PMOIndia #StayHomeSaveLives #CoronaKoHaranaHai @adgzonevaranasi pic.twitter.com/qpo7XAZiYj
— IG VARANASI (@IgRangeVaranasi) March 27, 2020