विधायक से उलझना डॉक्टर को पड़ा भारी!

Ghazipur: सुभासपा विधायक बेदीराम से उलझने पर सीएचसी जखनिया के अधीक्षक को हटा दिया गया। अब उन्हें सीएमओ कार्यालय से अटैच कर दिया है।

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सुभासपा विधायक बेदीराम से उलझने पर सीएचसी जखनिया के अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव को वहां से हटाकर सीएमओ कार्यालय से अटैच कर दिया है। डॉ. यादव ने इस्तीफे की धमकी देते हुए कहा था कि आप जैसे कई विधायक आए और गए। साथ ही विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएमओ से शिकायत भी की थी।

इस पूरे मामले को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने का समय लिया है। जखनिया से विधायक बेदीराम 22 अगस्त को सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। वहां मिली खामियों को लेकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव पर भड़कते हुए जमकर फटकार लगाई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

वीडियो में विधायक यह कहते नजर आए कि गुटखा खाकर बैठे हैं, सरकार की मंशा के विपरीत काम कर रहे हैं। प्रोटोकाल का ख्याल नहीं करते। सपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। इस आरोप से डॉक्टर नाराज हो गए और अपनी चेंबर से बाहर निकलते हुए कहा कि नौकरी रहे या न रहे,वो यह सब नहीं सुन सकते। आप जैसे विधायक आए और गए।

इस दौरान विधायक के कार्यकर्ताओं और चिकित्सक के बीच भी नोकझोंक भी हुई। आरोप है कि इस बीच बहस इतनी बढ़ गई कि विधायक ने गुस्से में मेज का शीशा और बीपी मशीन तोड़ दी, इससे अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव ने सीएमओ को भी पत्र लिख कर विधायक पर धक्कामुक्की, अभद्रता और अमर्यादित भाषा बोलने का आरोप लगाया है।

शिकायती पत्र में कहा सुबह 11.30 बजे विधायक बेदी राम अस्पताल पहुंचे थे। वह न जाने किस बात पर बीपी जांच की मशीन, स्टेथोस्कोप और ओपीडी कक्ष की मेज पर रखा शीशा तोड़ डाला। यहीं नहीं अस्पताल में तैनात अधीक्षक और चिकित्साधिकारियों से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के साथ धक्का- मुक्की की गई। इससे आकस्मिक सेवाएं और ओपीडी दो घंटे तक बाधित रही। ऐसे में गंभीर मरीजों का इलाज समय से नहीं किया जा सका। दूसरी ओर नाराज विधायक ने डीएम, सीएमओ से शिकायत की।

अस्पताल की दुर्व्यवस्था बताते हुए कार्रवाई करने को कहा। मामला बढ़ता देख सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक पर हटा दिया। डॉ. यादव जनरल फिजिशियन हैं और अस्पताल में प्रशासनिक और वित्तीय अधिकारी भी देखते थे। अब उनकी जगह जखनिया सीएचसी का प्रभार डॉ. अवधेश को दे दिया गया।

तात्कालिक प्रभाव से प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत व्यवस्था को देखते हुए डॉ. योगेंद्र यादव को सीएमओ कार्यालय से तैनात किया गया है। साथ ही जखनिया सीएचसी का प्रभार डॉ. अवधेश को सौंपा गया है। -डॉ. एसके पांडेय, सीएमओ

मैं सीएम से भी मिलकर बताऊंगा स्थिति: विधायक
विधायक बेदीराम ने कहा कि सीएचसी अधीक्षक मुंह में गुटखा लिए थे। पैर मोड़कर कुर्सी पर बैठे थे और बात कर रहे थे। प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया। खामियां बताने पर बदतमीजी करने लगे। मैंने डीएम-सीएमओ से वहां की खामियां और स्थिति की जानकारी दे दी है। अब मैं मुख्यमंत्री से भी मिलकर सारी स्थिति बताऊंगा।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading