गाजीपुर में पीईटी परीक्षा की तैयारी पूरी, 33 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

रिपोर्ट: हसीन अंसारी

Ghazipur। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 को लेकर गाजीपुर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। आगामी 6 और 7 सितंबर को दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित होगी। जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर कुल 33,120 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 5 जोनल, 19 सेक्टर, 19 केंद्र व्यवस्थापक, 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 19 केंद्र प्रभारी एजेंसियों की तैनाती की गई है।

परीक्षा दो पालियों में होगी—पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल, शौचालय और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और खाने-पीने की सामग्री ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम अविनाश कुमार ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और निर्धारित नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष और नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

अविनाश कुमार जिलाधिकारी गाज़ीपुर

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading