गाजीपुर में अजय राय का सरकार पर हमला, बोले- भगवा पहनकर जनता को ठग रहे योगी

रिपोर्ट: हसीन अंसारी

गाजीपुर (Ghazipur) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जीएसटी (GST) सुधारों से लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और बरेली में हुए बवाल तक कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। राय ने कहा कि मौजूदा सरकार केवल दिखावे की राजनीति कर रही है और जनता को भ्रमित कर रही है।

जीएसटी सुधारों को बताया धोखाधड़ी:
अजय राय ने कहा कि जब जीएसटी लागू किया गया था, तब आधी रात को बैंड-बाजा बजाकर इसे उत्सव की तरह मनाया गया था। अब जब सरकार जीएसटी में कुछ बदलाव कर रही है, तो उसे उपलब्धि बताकर फिर से उत्सव मनाने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि यह जनता को बेवकूफ बनाने का तरीका है। राय ने जीएसटी सुधारों को “झूठा, धोखाधड़ी और लोगों को ठगने वाला” करार दिया।

कपड़ा, धागा और कागज पर जीएसटी में विसंगति:
कांग्रेस अध्यक्ष ने जीएसटी दरों में असमानता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कपड़ों पर जीएसटी घटाया, लेकिन धागे पर बढ़ा दिया। इसी तरह कॉपी-किताबों पर कर कम किया गया, मगर कागज पर टैक्स बढ़ा दिया गया। राय ने कहा कि अगर सरकार वास्तव में जनहित में काम कर रही है, तो फिर व्यापारियों को समझाने और स्टिकर चिपकाने की नौबत क्यों आई? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जनता में कहीं खुशी नहीं है, केवल भाजपा (BJP) ही उत्सव मना रही है।

AAP को बताया भाजपा की ‘बी टीम’:
गोवा (Goa) में आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय राय ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी भाजपा की “बी टीम” के रूप में काम कर रही है। अब उनका असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और देश की जनता जान चुकी है कि आम आदमी पार्टी किसके इशारों पर चल रही है।

बरेली बवाल पर लगाया सरकार पर आरोप:
बरेली (Bareilly) में हाल ही में हुए बवाल को लेकर अजय राय ने आरोप लगाया कि यह सब सरकार की योजनाबद्ध रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के असली मुद्दों— जैसे बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार— से ध्यान हटाने के लिए ऐसे घटनाक्रम करवाती है। राय ने कहा कि कभी गोंडा, कभी बहराइच, कभी बरेली या गोरखपुर (Gorakhpur) में ऐसे हालात जानबूझकर पैदा किए जाते हैं, ताकि जनता के असंतोष को छिपाया जा सके।

बिहार चुनाव पर बोले ‘बेशर्म हैं भाजपा नेता’:
जब बिहार (Bihar) चुनाव से जुड़े सवाल पूछे गए, तो अजय राय ने भाजपा नेताओं को “बेशर्म” करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर राज्य में सत्ता पाने के लिए जनता से झूठे वादे किए, लेकिन अब लोग उनके असली चरित्र को पहचान चुके हैं।

योगी सरकार पर बड़ा हमला:
संभल (Sambhal) में हुई घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए राय ने कहा कि सरकार का एजेंडा स्पष्ट है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उसी दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवा वस्त्र पहनकर जनता को झूठ बोल रहे हैं, भ्रमित कर रहे हैं और ठगने का काम कर रहे हैं। राय ने कहा कि यह सरकार धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल कर राजनीतिक लाभ उठाने में लगी है।

कांग्रेस नेता स्वर्गीय अवधेश राय शास्त्री की तेरहवीं में पहुंचे अजय राय:
अजय राय गाजीपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय अवधेश राय शास्त्री (Avadhesh Rai Shastri) के आवास पर उनकी तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।

गाजीपुर में दिए गए अजय राय के बयानों ने एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने जहां भाजपा पर भ्रम फैलाने और जनभावनाओं से खेलने का आरोप लगाया, वहीं आम आदमी पार्टी को भाजपा की सहयोगी करार दिया। राय के तीखे बयान यह संकेत देते हैं कि कांग्रेस आगामी चुनावों में विपक्ष की भूमिका को मजबूत करने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाने जा रही है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading