हाफ एनकाउंटर की सेंचुरी लगाने वाले ईराज राजा बने गाज़ीपुर के नए SP. ओमवीर सिंह होंगे नए पुलिस उपायुक्त…

गाज़ीपुर | एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कई आईपीएस अधिकारीयों का स्थान्तरण किया गया है इसी क्रम में गाज़ीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह स्थानातर लखनऊ हो गया और उन्हें लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपयुक्त नियुक्त किया गया है. वहीँ जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा अब गाज़ीपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे.

कौन है डॉ. ईराज राजा ? Dr. Iraj Raja IPS

डॉ. ईराज राजा, मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं। वर्ष 2011 में उन्होंने MBBS की शिक्षा को पूरा की और फिर 4 सालों तक बिजनौर जिले में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात रहे। इसके बाद 2017 में UPSC की परीक्षा को पास किया. दरअसल, उत्तर प्रदेश के जालौन में तैनात IPS डॉ. ईरज राजा 2017 बैच के आईपीएस है। सरकार ने उन्हें जब भी मौका दिया तब वह उम्मीदों पर खरे उतरे और अपराधियों की कमर तोड़कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया। डॉक्टर का पेशा छोड़ UPSC का एग्जाम क्लियर किया और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पहली पोस्टिंग लखनऊ में मिली। इसके बाद भी 4 महीने मेरठ में ASP रहें। फिर गाजियाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 24 महीने एसपी का कार्यभार संभाला और इन 2 सालों के दौरान करीब 150 हाफ एनकाउंटर किए। इसके बाद जनवरी 2023 में बुंदेलखंड के जालौन जिले का चार्ज मिला। यहां पर भी अपने स्वभाव के मुताबिक अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी। इसका नतीजा यह हुआ कि यहां पर भी हाफ एनकाउंटर की हाफ सेंचुरी बन गई।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading