ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ गया है और अब दिल्ली के आजादपुर मंडी में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये. आदिल खान,कृषि उपज विपणन समिति,आजादपुर का कहना है कि “जिला प्रशासन ने हमें सूचित किया कि15लोग #COVID19 से संक्रमित पाए गए हैं। हमने उनकी दुकानों को सैनिटाइज करके सील कर दिया है। 46लोगों को क्वारंटीन किया गया है जो उनके दुकानों पर काम करते थे।कई नमूने एकत्र किए गए हैंअभी उनके परिणाम का इंतज़ार है.यहां लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है,लोगों को मास्क दिए जा रहे हैं। #SocialDistancing बनाने के लिए हमारी पूरी टीम लगी हुई है और सामाजिक दूरी बनाने के लिए घोषणा भी हो रहे हैं। हेल्थ एडवाइजरी के सारे नियम हम फॉलो कर रहें.”
यहां लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है,लोगों को मास्क दिए जा रहे हैं। #SocialDistancing बनाने के लिए हमारी पूरी टीम लगी हुई है और सामाजिक दूरी बनाने के लिए घोषणा भी हो रहे हैं। हेल्थ एडवाइजरी के सारे नियम हम फॉलो कर रहें:कृषि उपज विपणन समिति(आज़ादपुर)के अध्यक्ष आदिल खान,दिल्ली https://t.co/cnfNtPh9wr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2020